logo

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन।

(राजगढ़ जिला खिलचीपुर)


मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ राजगढ़ जिला इकाई के तत्वाधान मे अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर राजगढ़ जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर राजगढ़ को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करता है
इस वर्ष भी बुधवार को जिला मुख्यालय पर राजगढ़ जिले के सभी श्रमजीवी पत्रकार खिलचीपुर नाके पर एकत्रित हुए यहां से संघ के प्रांतीय कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण वैष्णव के नेतृत्व में संभागीय महासचिव संजय राठौर जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल जिला महासचिव सुरेश शर्मा सहित अन्य पत्रकार साथियों के साथ रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर ज्ञापन का वचन प्रांतीय महासचिव सत्यनारायण वैष्णव द्वारा किया गया तत्पश्चात जिला कलेक्टर को अपनी मांगै जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना , भोपाल स्थित पत्रकार भवन की भूमि पुनः संघ को लौटाना, श्रद्धा निधि को आजीवन प्रदान करना, शासकीय समितियां बनाई जाए जिसमें श्रमजीवी पत्रकारों को शामिल किया जाए, पत्रकार प्रकोष्ठ का गठन किया जाए, आयुष्मान कार्ड का लाभ पत्रकारों को भी दिया जाए, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन किया जाए, विज्ञापन की एक समान नीति बनाई जाए, तहसील स्तर पर सूचना सहायक की नियुक्ति की जाए, टोल नको पर मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के कार्ड को मान्य किया जाए, जनसंपर्क कार्यालय में स्टाफ की कमी को पूरी की जाए, कम से कम ब्याज दर पर पत्रकारों को ऋण प्रदान किया जाए, सहित 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान राजगढ़ जिले के पत्रकार साथी कमल चौरसिया नागेश जोशी मनीष गौतम गजराज मीणा विनोद शर्मा ,भगवत शर्मा,गोपी काका,विजयपाल सिंह परमार प्रेमदास वैष्णव ओपी जोशी लक्ष्मी चंद चौधरी ,महेश शर्मा,ओम प्रकाश सेन मोहन सेन राजपाल सिंह ,गिरीश सोनी, नजानीन अल्ताफ,महेश मालाकर,लखन गुर्जर, अतीक मंसूरी , सतीश यादव,प्रमोद सिंह, अतीक खान, अमित दुबे , रवि सेन दिनेश विश्वकर्मा प्रदीप बंसल करीम खान, हरिओम सोनी, वीष्णु दांगी, रामेश्वर दांगी सहित बड़ी संख्या में श्रमजीवी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

138
5856 views